Advertisement
ग्वालियर। ग्वालियर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में आए एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुल को आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अन्य लोगों को मदद से आग बुझाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हर मंगलवार को दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ग्वालियर कलेक्ट्रट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के भितरवार तहसील में रहना वाला युवक अनिल बरार अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। अनिल ने क्षेत्रीय पार्षद आशीष पर अनुचित दबाब डालने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के सामने ही खुद पर ज्वलशील पदार्थ अपने ऊपर उड़ेल लिया और खुद को आग लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों और जनसुनवाई में पहुंचे अन्य लोगों ने तत्काल उसकी आग बुझाई और उसे जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि युवक 30 फीसदी जल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर विधायक प्रवीण पाठक अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |