Advertisement
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया जब एक युवक ने स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढक़र आएचई लाईन को छूने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने युवक को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह झांसी इटावा लिंक एक्सप्रेस जैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची अचानक एक युवक उसके कोच पर चढ़ गया और ऊपर से जा रही 25000 केवीए की ओएचई लाइन को छूने का प्रयास करने लगा। जब स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करते देखा तो तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को समझाइश देकर सूझबूझ के साथ नीचे उतार लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज प्रजापति बताया। उसने ट्रेन पर चढऩे का कारण बताते हुए कहा कि वो पारिवारिक परेशानियों से दुखी था, इसलिए ऐसा किया। बतातें चलें कि इससे पहले 12 नवम्बर को भी डबरा में ओएचई लाइन पर एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया था, जिसे रेलवे स्टाफ ने मशक्कत के बाद सुरक्षित उतार लिया। रेलवे स्टेशनों पर लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो रहे है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |