Advertisement
मैनिट में रविवार रात छात्रों और सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच जमकर विवाद हुआ। जानकारी के अनुसार मैनिट हॉस्टल क्रमांक 10 में प्रथम वर्ष के छात्र रहते हैं। जो घूमकर रात करीब 11.30 पर हॉस्टल लौट रहे थे। तभी गेट पर गार्ड ने छात्रों को रोक लिया। साथ ही पूछताछ करने लगे। इस बीच छात्रों और गार्ड के बीच जमकर बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस मारपीट में तब्दील हो गई। छात्रों का आरोप है कि गार्ड ने छात्रों के साथ मारपीट की है। घटना की जानकारी अन्य छात्रों को लगी तो मैनिट के डायरेक्टर एनएस रघुवंशी से मिलने की मांग को लेकर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने सिर्फ ग्रुप में ही बाहर जाने दिया जाता है। साथ ही कैदियों के समान व्यवहार किया जाता है। देर रात तक छात्र नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |