Advertisement
महात्मा गाँधी के 150वें जन्म वर्ष के मौके पर भारत भवन में 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम होंगे। गाँधी जयंती 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 'फिर गाँधी' कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही 'खादी कला प्रदर्शनी' और 'महात्मा गाँधी : कला अभिव्यक्तियाँ' के अंर्तगत 'मध्यप्रदेश में महात्मा' तथा 'मोहन से महात्मा' प्रदर्शनियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर गाँधी जी के आचार-विचार पर केन्द्रित प्रकाशनों तथा ऑडियो सी.डी. का विमोचन होगा। इस दौरान मेहर वाद्य वृन्द द्वारा आश्रम-भजनावली प्रस्तुतिकरण के साथ राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण भी होगा। दो अक्टूबर को शाम 7 बजे नई दिल्ली की सुश्री गीता चंद्रन 'गाँधी : ताना-बाना' नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।
तीन अक्टूबर को शाम 7 बजे गाँधी विचारों पर एकाग्र शैरी नशिस्त का भोपाल की सुश्री परवीन कैफ, तथा मुम्बई की सुश्री लता हया तथा श्री इब्राहिम अश्क द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। इसके बाद नई दिल्ली की सुश्री विद्या शाह का गायन होगा। चार अक्टूबर को रीवा के श्री शशि कुमार पाण्डेय, श्री सुराज गीत तथा पुणे की सुश्री शमा भाटे द्वारा नृत्य नाटिका 'पीर पराई जाणे रे' प्रस्तुत करेंगी।
पांच अक्टूबर को शाम 7 बजे भोपाल की सुश्री कीर्ति सूद आश्रम भजनावली के पदों का गायन, अलवर के श्री जुम्मे खाँ मेवाती गाँधी गीत और अहमदाबाद के श्री शिशिर भट्ट वैष्णव भजन प्रस्तुत करेंगे। छ: अक्टूबर को दिल्ली की सुश्री फौज़िया दास्तानगो और श्री फज़ल द्वारा 'दास्तान ए गाँधी : दास्तान गोई' प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की प्रस्तुति पहला सत्याग्रही नाटक का मंचन होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |