Advertisement
देहव्यापार में लिप्त युवतियों की मदद से रसूखदारों को फांसने के बाद ब्लैकमेल करने के वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की अड़ीबाजी की थी।
एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बताया कि सिपाही अनिल जाट,सुभाष गुर्जर और लाड़सिंह के खिलाफ धारा-384 के तहत केस दर्ज किया है। इनमें से अनिल जाट और सुभाष गुर्जर क्राइम ब्रांच में पदस्थ रहे हैं,लेकिन भदभदा क्षेत्र में एक मारपीट के मामले के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। दलअसल क्राइम ब्रांच द्वारा दानिश कुंज में पक ड़े गए देह व्यापार के मामले में इन तीनों सिपाहियों की मिली भगत सामने आई थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि युवतियां ग्राहकों को अपने साथ जहां ले जाती थीं,वहां की जानकारी इन पुलिसकर्मियों को दे दी जाती थी। इसके बाद ये लोग दुष्कर्म का केस दर्ज करने और बदनाम करने का डर दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति पर अड़ी डालकर मोटी रकम वसूल करते थे।
व्यापारी पर अड़ी डालने
वाले आज कोर्ट में पेश होंगे
इलेक्ट्रोनिक आयटम के काराबारी मनीष टहलरमानी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के बाद उस पर 20 लाख की अड़ी डालने के मामले में पुलिस ने नीपा धोटे,रिवान बेग,रूपनारायण गिरि और दीपांकर मंडल को गिरफ्तार किया था। आरोपित शुक्रवार तक के पुलिस रिमांड पर हैं। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि रिमांड पूरा होने पर चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |