Advertisement
हाईवे के सीरियल किलर आदेश खामरा और उसके साथी संदेश खामरा को भोपाल पुलिस जेल से ट्रांजिक्ट रिमांड पर लेकर गुरुवार को राघौगढ़ पहुंची। आरोप है कि इस क्षेत्र में वर्ष 2010 में इन दोनों ने ट्रक के हेल्पर की हत्या कर शव फेंक दिया था। ट्रक के ड्राइवर का शव भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में फेंकने के बाद वे ट्रक को लूटकर ले गए थे। आदेश ने पुलिस को वह स्थान बताया,जहां उसने क्लीनर का शव फेंका था।
28 अप्रैल 2010 को राघौगढ़ थाना क्षेत्र में जंजाली चौकी अंतर्गत एनएच-46 पर पुलिस ने अज्ञात शव बरामद कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। लेकिन मृतक की पहचान नहीं होने और कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण पुलिस ने वर्ष 2012 में इस मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाकर इसे बंद कर दिया। उधर भोपाल पुलिस ने सितंबर 2018 में हत्या कर ट्रक लूटने के एक मामले में आदेश खामरा और इसके साथी संदेश खामरा को गिरफ्तार किया था। लंबी पूछताछ के दौरान खामरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की 34 वारदातें कबूल की थीं। इनमें राघौगढ़ में 2010 में हुई हत्या की वारदात भी शामिल थी। इसके बाद इस केस की फिर से विवेचना शुरू की गई। गुरुवार को टीटी नगर टीआई संजीव चौकसे आदेश और संदेश को लेकर राघौगढ़ में घटनास्थल पर पहुंचे। वहां आरोपितों ने पुलिस को वह स्थान बताया, जिस जगह इन दोनों ने हत्या कर हेल्पर के शव को फेंका था।
मंडीदीप से ट्रक में चढ़े थे
राघौगढ़ क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त बैतूल निवासी मनोज पुत्र मक्कूलाल यादव(25) रूप में की गई थी। जबकि ट्रक ड्राइवर व मक्कू के बड़े भाई राजेश यादव का शव भिंड जिले में गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में मिला था। इस केस में एसआईटी चीफ रहे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि यह दोनों भाई बैतूल से ट्रक में लोहे की एंगल भरकर निकले थे। रास्ते में रायसेन जिले के मंडीदीप पर दोनों ने एक जगह खाना खाया, तो वहां इनके खाने में नींद की दवाई मिला दी। इसके बाद आदेश खामरा और संदेश खामरा इस ट्रक में सवार हो गए। जैसे ही मनोज व उसके भाई राजेश को नींद आने लगी, तो दोनों आरोपित ने गला घोंटकर इनकी हत्या कर दी थी, फिर इस ट्रक को खुद चलाने लगे। इसमें मनोज का शव गुना जिला व राजेश का शव भिंड जिले में फेंका था। ट्रक को लेकर यह उप्र के आगरा में पहुंचे, तो वहां पुलिस चेकिंग देख उसे लावारिस हाल में छोड़कर भाग आए थे।
- सीरियल किलर आदेश खामरा व उसके साथी को भोपाल से एसआईटी गुना लेकर आई थी। यहां राघौगढ़ क्षेत्र में इन आरोपितों ने ट्रक से हत्या के बाद एक शव फेंका था। उस मामले में एसआईटी इन आरोपितों को घटना स्थल पर लेकर गई।
राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी गुना
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |