Video

Advertisement


आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में आरोपित मुन्ना भाई को 4 साल कैद
 मुन्ना भाई को 4 साल कैद

व्यापमं द्वारा आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाले मामले में आरोपित अभ्यर्थी को अदालत ने 4 साल कैद और ढाई हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला मंगलवार को व्यापमं मामलों के विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा ने सुनाया।

जानकारी के मुताबिक 2014 में 23 वीं वाहिनी विसबल भोपाल में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही थी जहां ग्राम बीरई, पोस्ट वलीपुर , जहांनाबाद, फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश निवासी अभ्यर्थी विनय कुमार यादव उपस्थित हुआ था। परीक्षा केंद्र्र में उपस्थित पर्यवक्षकों ने अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच की तो उनमें प्रवेश पत्र में चस्पा अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेज मेल नहीं खा रहे थे। सख्ती से पूछताछ पर अभ्यर्थी विनय कुमार ने बताया कि वह ही असल अभ्यर्थी है लेकिन पूर्व की लिखित परीक्षा में उसके स्थान पर अन्य व्यक्ति सम्मिलित हुआ था। वह सिर्फ चयन हेतु ही उपस्थित हुआ है। इस मामले में पुलिस व सीबीआई फर्जी अभ्यर्थी सह आरोपित को ढूंढ ही नहीं सकी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी, फर्जीवाड़े, षडयंत्र और मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत अपराध कायम किया था। मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच एसटीएफ द्वारा की गई उसके बाद आगे की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने सह आरोपित का नाम और पता न होने पर आरोपित विनय कुमार के खिलाफ अदालत में मामले का चालान पेश किया था।

Kolar News 25 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.