Advertisement
इस समय रात-दिन वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इसके शिकायतें भी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। हाल ही में सतलापुर थाना सीमा क्षेत्र में मंडीदीप थाने में पदस्थ एक ट्रैफिक जवान द्वारा ट्रक चालक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो नगर में सहित राजधानी में भी तेजी से वायरल हुआ है। इससे मंडीदीप पुलिस की चारों ओर थू-थू हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है और ट्रक को नो एंट्री से निकालने के लिए उक्त रिश्वत ली गई है।
मंगलवार को सतलापुरा चौराहे पर मंडीदीप थाने में पदस्थ ट्रैफिक जवान ट्रक चालक से रिश्वत ले रहा है। वीडियो के अनुसार पहले वह ट्रक को रोकता है। इतनी देने में ट्रक का मालिक भी पहुंच जाता है। ट्रक मालिक से बातचीत होती है। इस दौरान ट्रक का क्लीनर ड्रायवर से रुपए लेता है और फिर नीचे बाइक पर खड़े एक व्यक्ति को देता है। बताया जा रहा है कि वह कि वह ट्रक का मालिक है। उस व्यक्ति ने ट्रैफिक के जवान को उक्त रुपए दे दिए। इसके तुरंत बाद ट्रक आगे लिए रवाना हो जाता है। ट्रक में ही बैठे किसी ने उक्त पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया। उक्त वीडियो नगर सहित आसपास के क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से मंडीदीप पुलिस की चारों ओर बदनामी हो रही है। हालांकि यह घटना तीन दिन पुरानी है। इस पूरे मामले की अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते माह नगर सुरक्ष समिति के एक सदस्य को वाहन रोकने के चक्कर में ट्रक के चालक ने रौंद दिया था, उस मामले में भी मंडीदीप पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। मंडीदीप थाने के यातायात के प्रधान आरक्षक का कहना है कि सतलापुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। बड़ी बात तो यह है कि सतलापुर थाना क्षेत्र में मंडीदीप पुलिस कैसे चेकिंग अभियान चला सकती है।
----यातायात के प्रधान आरक्षक रमेश शाक्य का रुपए लेते हुए वीडियो मेरे पास आया था। मैंने पुलिस अधीक्षक रायसेन को अवगत करा दिया है। उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।
- राजेश तिवारी, मंडीदीप थाना प्रभारी
---उस दिन सतलापुर जोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई की राशि ट्रक चालक द्वारा दी जा रही थी, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया।
- रमेश शाक्य, प्रधान आरक्षक यातायात
इस मामले की कोई शिकायत तो नहीं हुई है। वीडियो की जानकारी मुझे भी मिली है। मैंने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित जवान पर कर्रवाई की जाएगी।
- मोनिका शुक्ला, एसपी रायसेन
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |