Advertisement
मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के बनारसी मोहल्ले में बिजली के तारों से चार शव लिपटे हुए मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सोमवार की दोपहर शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामले में पुलिस का मानना है कि यह बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह है, जो काफी लंबे समय से तार चोरी कर बेचता रहा। इसमें पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ा है, जिनकी लोकेशन चेक करते हुए पूछताछ की जा रही है। फिलहाल लिखित में दोनों युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनसे इस पूरे मामले में पूछताछ चल रही है। मामला यह है कि बिजली का तार चोरी करने के दौरान अचानक ही तारों में विद्युत प्रवाह होने के कारण करंट से चार युवकों की मौत हो गई है।
एडिशनल एसपी मुन्नालाल चौरसिया ने बताया कि बनारसी मोहल्ले में नवीन 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन डाली जा रही है, इसमें अभी विद्युत प्रवाह नहीं हो रहा था। विद्युत तार चोरी गिरोह ने देर रात बिजली का तार चोरी करने की योजना बनाई और कटर लेकर तार काटने पहुंच गए। इसमें युवकों द्वारा पहले दो बंडल तार काटकर रख लिया गया था, लेकिन बाद में तीसरा बंडल बनाते समय ही यह तार एक अन्य बिजली की लाइन पर गिर गए, इससे इन तारों में करंट आ गया और करंट लगने से इनकी मौत हो गई। टीआई मुकेश सिंघई का कहना है कि सोमवार को सुबह साढ़े 7 बजे पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, जहां चारों शव तार से लिपटे हुए पड़े थे। मृतकों में शामिल गोकुल पुत्र बालू कुशवाहा (25) निवासी बनारसी, प्रीतम पुत्र सिद्दू कुशवाहा (22) , हन्नू पुत्र राजू कुशवाहा (20) और संजय पुत्र विनोद बरार (22) सभी निवासी ग्राम मड़वा राजगढ़ जिला निवाड़ी के बताएं गए है। वहीं दो अन्य युवकों को पकड़ा गया, जिनसे मोहनगढ़ पुलिस पूछताछ कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |