Advertisement
छोला मंदिर इलाके में पुलिस ने स्नूकर क्लब की आड़ में चल रहे शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की आठ पेटी बरामद कर क्लब संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कैंची छोला मार्केट स्थित स्नूकर क्लब में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। पुलिस ने क्लब पर छापा मारकर क्लब संचालक लल्ला उर्फ रीतेश पांडे (35) को हिरासत में ले लिया। लल्ला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
चोरी के आधा दर्जन दोपहिया वाहन बरामद
छोला मंदिर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि गुरुवार रात ग्राम माहोली के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों से बाइक के कागजात मांगे गए। वे लोग कागजों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। संदेह होने पर उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। तब उन्होंने बाइक चोरी की होने की बात कबूल की। आरोपितों की पहचान साहिल और दानिश खान के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से चार बाइक और एक स्कूटर चोरी करना भी स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद कर लिए गए हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |