Advertisement
कई गाड़ियों को मारी टक्कर
इटारसी से आए एक युवक ने भोपाल के दस नंबर मेन मार्केट में पुलिस से बचने के लिए रिवर्स में दो सौ मीटर एसयूवी दौड़ा दी जिससे छतरपुर डीआईजी की गाडी समेत पांच गाडियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई आरोपी ने एक चाय की दुकान पर कुछ युवकों से मारपीट कर पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया हबीबगंज पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है |
इटारसी के 23 वार्ड बालाजी मंदिर के पास रहने वाला 26 वर्षीय निक्की राजवंशी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है | वह इटारसी और टीटीनगर में रहने वाली दो युवतियों के साथ दस नंबर मार्केट में चाय पीने आया था | वह युवतियों के साथ कार में मौजमस्ती कर रहे थे | तभी वहां कुछ युवक खड़े हुए थे, उनमें से किसी युवक ने निक्की के साथ एसयूवी में बैठी युवतियों पर फब्तियां कसी इस पर बात पर निक्की भड़क गया और युवको से विवाद करने लगा था | निक्की ने एसयूवी में रखा बेसबॉल का डंडा निकालकर जेक नाम के युवक के सिर में मारा दिया जिससे उसका सिर फट गया | इसके बाद हंगामा हो गया | हबीबगंज थानाप्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना का कहना है कि घटना के समय मैं इलाके में भ्रमण पर था | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा तो निक्की ने भागने की कोशिश की पुलिस घेराबंदी कर उसको पकड़ने की कोशिश की तो उसने रिवर्स में ही दौ सौ मीटर एसयूवी को दौड़ा दिया जिसमें डीआईजी छतरपुर अनिल माहेश्वरी की इनोवा वाहन और पांच चार पहिया वाहन को टक्कर मारी जिससे यह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं निक्की की एसयूवी कार एक नाली में फंस गई जिसके बाद वह फरार नहीं हो पाया है|
घटना के समय आसपास के लोगों ने उसके पास एक पिस्टल से फायर करने की बात भी कही, लेकिन पुलिस को उसकी कार और आसपास इलाके में सर्चिंग की, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निक्की के खिलाफ डीआईजी छतरपुर अनिल माहेश्वरी के चालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |