Advertisement
गेहूं खरीदी के नाम पर की रिश्वत की मांग
छतरपुर के बडामलेहरा मे सागर लोकायुक्त पुलिस ने कारवाई करते हुये कनिष्क आपूर्ति अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया आरोपी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बंधा सोसायटी के सेल्समैन से गेहूं खरीदी के नाम पर 98 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था |
छतरपुर के बडामलेहरा मे सागर लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया हैलोकायुक्त पुलिस ने कनिष्क आपूर्ति अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया आरोपी सचिन श्रीवास्तव बंधा सोसायटी के सेल्समैन अजय से गेहूं खरीदी के नाम पर एक रूपये क्विंटल के हिसाब से 98 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था | लेकिन सैल्समैन ने 70 हजार देने की बात की ,और इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से कर दी सैल्समैन ने जैसे ही रिश्वत की राशि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दी , सागर लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को रंगे हाथो पकड़ लिया लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |