Advertisement
भोपाल में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले मंत्रालय की पार्किंग में खड़ी पूर्व मंत्री की कार से बदमाश बैग चोरी कर ले गए। बैग में नकदी और जरूरी दस्तावेज रखे थे। पूर्व मंत्री ने जब मंत्रालय के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से साक्ष्य ढूंढने की कोशिश की तो पता चला कि दोनों कैमरे खराब हैं।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक जबलपुर निवासी राजेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया के साथ बुधवार दोपहर 2 बजे वल्लभ भवन गए थे। उन्होंने अपनी कार मंत्रालय के गेट नंबर-4 के पास पार्किंग में खड़ी की थी। इसके बाद वह पूर्व मंत्री के साथ मंत्रालय के अंदर चले गए थे। शाम करीब 4.30 बजे वे लोग वापस कार के पास लौटे तो कार में बीच की सीट पर रखा पूर्व मंत्री गोटिया का मेहरून कलर का बैग गायब था।
पूर्व मंत्री ने बताया कि बैग में 10 हजार रुपए नकद, जरूरी दस्तावेज के साथ ही दो कीमती चश्मे भी रखे थे। उन्होंने जब मंत्रालय के गेट नंबर-4 पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने चाहे, तो पता चला कि कैमरे खराब हैं। इस घटना से मंत्रालय और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कार खड़ी करते समय चालक अपनी तरफ के गेट का कांच पूरी तरह बंद नहीं कर गया था। इस वजह से अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |