Advertisement
भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आर्किटेक्चर विभाग के थर्ड ईयर के छात्र आकाश राज को हॉस्टल नंबर 8 में रातभर बंद कर पीटने के मामले में नया खुलासा हुआ है।
छात्र के पिता ने डायरेक्टर एनएस रघुवंशी से शिकायत दर्ज कराई है कि जिन चार छात्रों ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट की है, वे हॉस्टल में रहकर नशा करते थे और मारपीट के समय भी वे नशे में धुत थे। उन्होंने बताया कि बेटे के साथ पहले भी ये छात्र मारपीट कर चुके हैं।
बता दें कि नेशनल एंटी रैगिंग कमेटी में 27 सितंबर को आकाश राज के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पांच सीनियर विनोद मीना, सोनू ठाकुर, रजत कुमार, गौतम व आकाश राय बार-बार जूनियर की रैगिंग लेते हैं। इस मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने मैनिट प्रबंधन को जांच के आदेश दिए थे। लिहाजा सोमवार को सभी छात्रों और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए गए। इधर, सोमवार को कॉलेज प्रबंधन ने चारों छात्रों को हॉस्टल से निकाले जाने की सूचना भी नेशनल एंटी रैगिंग कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
रैगिंग के चलते मैनिट में पिछले दो माह में 13 छात्रों को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें 9 छात्रों को जी-9 में क्लास रूम में रैगिंग लेने के मामले में तो 4 छात्रों को जूनियर को बेल्ट से पीटने के मामले में। सूत्र बताते है कि हॉस्टल से निष्कासित करने के बावजूद ये छात्र आए दिन कैंपस में दिखाई देते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |