Advertisement
कोलार पुलिस थाने के पीछे बनी कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।
कोलार इलाके में शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे एक 59 वर्षीय महिला को धक्का देकर तीन बदमाश घर में घुस गए। आरोपित महिला को रेप की धमकी देकर घर से 60 हजार नकद और दस तोला सोना लूटकर फरार हो गए ।
कोलार टीआई सुनील शर्मा के अनुसार कावेरी नगर, दानिश कुंज में रहने वाली मधुलिका जैन (59)गृहणी हैं। उनके पति राकेश (60) गल्ला व्यापारी हैं। उनकी न्यू मार्केट में दुकान है। शुक्रवार दोपहर वह घर से खाना खाकर न्यू मार्केट दुकान पर गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। खाना खाने के दौरान किसी ने उनके घर की घंटी बजाई । दरवाजा खोलने पर एक युवक उनको धक्का देते हुए अंदर घुस आया और उसके पीछे दो नकाबपोश भी अंदर घुस आए। अंदर आते ही महिला को दबोच लिया और पहले आरोपित ने भी नकाब पहन लिया। आरोपित ने महिला को धमकाया और उससे तिजोरी की चाबी मांगी। महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो महिला को बंधक बनाकर उसको रेप करने की धमकी दी। चाबी नहीं मिलने पर आरोपितों घर की अलमारी के लॉकर पत्थर से तोड़ दिए और उसमें रखे 60 हजार नकद और दस तोला जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घर में घुसकर लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इतना कसकर मुंह बांधा कि 20 मिनट तक बोल नहीं पाईं
कोलार दानिश कंज में रहने वाले न्यू मार्केट के व्यापारी राजेश जैन के घर में नकाब पहने तीन बदमाश दिनदहाड़े घुस गए।...
इतना कसकर मुंह बांधा कि 20 मिनट तक बोल नहीं पाईं कोलार दानिश कंुज में रहने वाले न्यू मार्केट के व्यापारी राजेश जैन के घर में नकाब पहने तीन बदमाश दिनदहाड़े घुस गए। उन्होंने चाकू अड़ाकर व्यापारी की 59 वर्षीय प|ी मधु के दोनों हाथ कुर्सी के पीछे और आंखों और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। 15 मिनट तक वह घर में लूटपाट करते रहे।
राजेश ने बताया कि घटना से उनकी प|ी मधु काफी घबरा गई हैं। उनके जबड़े पर काफी दर्द है। मेरे घर आने के बाद भी वे कुछ नहीं बोल पा रही थीं। उनका मुंह खुला रह गया गया था। मैं उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गया, जहां इलाज के बाद उन्हें कुछ आराम लगा। डॉक्टरों ने बताया कि मुुंह पर जोर से कपड़ा बांधने से जबड़े के ज्वाइंट पर असर पड़ा है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |