Advertisement
साथ उठने-बैठने वाले दोस्तों के साथ एक युवक ने पिछले कुछ दिनों से बातचीत बंद कर दी थी। इससे खफा होकर दोस्तों ने युवक से मारपीट कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बीचबचाव में उसका भाई भी चाकू लगने से जख्मी हो गया। घटना कोलार रोड इलाके में रात को हुई। कोलार पुलिस के मुताबिक 269, मंदाकिनी कॉलोनी
साथ उठने-बैठने वाले दोस्तों के साथ एक युवक ने पिछले कुछ दिनों से बातचीत बंद कर दी थी। इससे खफा होकर दोस्तों ने युवक से मारपीट कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बीचबचाव में उसका भाई भी चाकू लगने से जख्मी हो गया। घटना कोलार रोड इलाके में बुधवार रात को हुई।
कोलार पुलिस के मुताबिक 269, मंदाकिनी कॉलोनी में रहने वाला योगेश (19) संगीतकार है। वह शादी-पार्टियों में गिटार बजाता है। पहले उसकी दोस्ती फरहान निजाम, शुभम, गोलू आदि के साथ थी। वह उनके साथ घूमता-फिरता था। पिछले कुछ दिनों से योगेश ने इन दोस्तों से बातचीत करना बंद कर दी थी। इससे वे लोग योगेश के साथ रंजिश रखने लगे थे। बुधवार रात करीब 9ः30 बजे योगेश घर के बाहर खड़ा था तभी फरहान निजाम, शुभम, गोलू व हर्ष रजक के साथ उसके पास पहुंचा। उन्होंने योगेश से बातचीत बंद करने की वजह पूछी। साथ ही गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख सुनकर योगेश का बड़ा भाई सुमित वहां आया और भाई को बचाने लगा। इस दौरान सुमित के हाथ में भी चाकू लग गया। मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपित वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |