Advertisement
कोटद्वार में एक कपड़े की दुकान का नाम ‘बाबा’ रखने को लेकर शनिवार को विवाद गहरा गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटेल मार्ग स्थित दुकान के नाम पर आपत्ति जताते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मामला बढ़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हंगामे के दौरान करीब 20 मिनट तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया।
बताया गया कि दो दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता दुकान पर पहुंचे थे, जहां विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दुकानदार ने पहले दुकान शिफ्ट होने पर नाम बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन नई जगह पर भी ‘बाबा’ नाम ही रखा गया। उनका कहना है कि कोटद्वार में ‘बाबा’ नाम केवल सिद्धबली बाबा से जुड़ा है।
वहीं, दुकानदार पक्ष का कहना है कि दुकान करीब 30 साल पुरानी है और नाम को लेकर अनावश्यक विवाद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति खुद को मोहम्मद दीपक बताते हुए नजर आता है, जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया गया है। कोतवाल प्रदीप नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |