Advertisement
उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को गाली देने से देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता। इसके लिए हिंदुओं को पहले अपनी कुरीतियों को छोड़ना होगा। उन्होंने साफ कहा कि सनातन समाज की कमियों को दूर किए बिना हिंदू राष्ट्र की कल्पना अधूरी है और इसका एक ही रास्ता है—“जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।”
अपने संबोधन के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीन तलाक का नाम लिए बिना उस पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक मजहब में इशारे भर से तलाक हो जाता है, जबकि सनातन परंपरा में तलाक की प्रक्रिया लंबी और कानूनी होती है, जो गलत नहीं बल्कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा, “कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे,” और संकेतों में दूसरे मजहब की सामाजिक स्थितियों पर टिप्पणी करते हुए संयम बरतने की बात भी कही।
इस दौरान उन्होंने आस्था को लेकर भी तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कभी चादर चढ़ाना, कभी मोमबत्ती जलाना और फिर हनुमान जी की कृपा न मिलने की शिकायत करना गलत है। उन्होंने ऐसे लोगों को ‘ठठरी के’ कहते हुए कहा कि सच्ची श्रद्धा में भरोसा होना चाहिए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आमंत्रण पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुंदरकांड का पाठ भी किया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |