Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की बदलती जनसांख्यिकी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान असम में घुसपैठियों की संख्या शून्य से बढ़कर 64 लाख हो गई और सात जिलों में उनकी बहुमत वाली स्थिति बन गई। शाह ने सवाल किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने असम को बंदूक, गोली, संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा आखिर दिया ही क्या है।
शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार असम में डेमोग्राफिक ट्रेंड को पलटने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर नॉर्थईस्ट की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सम्मान के प्रतीक स्कार्फ पहनने से इनकार करना पूरे क्षेत्र का अपमान था। गृह मंत्री ने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है, नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति और सम्मान से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।
सभा में शाह ने बोगीबील पुल का जिक्र करते हुए कहा कि यह नया भारत की प्रगति का प्रतीक है, जिसे मिसिंग समुदाय की मेहनत से बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह के 10 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में पुल अधूरा रहा, जबकि मोदी सरकार ने इसे चार साल में पूरा कर दिखाया। शाह ने असम को बाढ़ और घुसपैठ से मुक्त बनाने का वादा दोहराते हुए जनता से 2026 में लगातार तीसरी बार बीजेपी को चुनने की अपील की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |