Advertisement
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस की एक अनोखी “सुरक्षा व्यवस्था” सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग का कारण बन गई है। लार्डगंज थाना परिसर में खड़ी एक जब्त कार को हथकड़ी लगाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे की किरकिरी हो गई। मामला अफसरों के संज्ञान में आते ही आनन-फानन में कार से हथकड़ी हटवाई गई और थाना प्रभारी से जवाब-तलब किया गया।
दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान लार्डगंज पुलिस ने नशे की हालत में कार चला रहे प्रथम कुमार को रोका था। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार जब्त कर थाने में खड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि कार के चोरी हो जाने के डर से पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी का एक सिरा कार के पहिए में और दूसरा पीछे वाली सीट के हैंडल में लगा दिया, ताकि वाहन को थाने से बाहर न ले जाया जा सके।
करीब दो दिन तक कार यूं ही हथकड़ी के साथ खड़ी रही। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव ने लार्डगंज थाना प्रभारी नवल किशोर आर्य से पूरे मामले पर जवाब मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि जब्त वाहनों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है, लेकिन हथकड़ी जैसे उपकरणों का इस तरह उपयोग नियमों के अनुरूप नहीं है और जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |