Advertisement
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत के दौरान एक अनोखी और हल्के-फुल्के अंदाज वाली घोषणा की। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा आयोजित किया गया था। मंच से संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने अर्जुन राम मेघवाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी पर किताब लिखकर साहसिक काम किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने मजाकिया लहजे में कहा कि आमतौर पर लोग पत्नी की खुलकर तारीफ करने से हिचकते हैं, क्योंकि तुरंत “जोरू का गुलाम” जैसे तंज सुनने को मिलते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने यह साहस दिखाया है, जो हर किसी के बस की बात नहीं। इसी दौरान शिवराज ने घोषणा की कि अब वे भी अपनी धर्मपत्नी पर एक किताब जरूर लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि जीवन की यात्रा में जीवनसाथी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है, जिसे शब्दों में पिरोना जरूरी है। गौरतलब है कि अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी पत्नी को समर्पित पुस्तक ‘एक सफर हमसफर के साथ’ लिखी है। शिवराज सिंह चौहान का यह बयान और उनका सहज अंदाज कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |