Video

Advertisement


कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र, फार्म-7 के दुरुपयोग का आरोप
Congress writes to Election Commission alleging misuse of Form 7

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान फार्म-7 के कथित दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि कुछ राज्यों में सुनियोजित रणनीति के तहत योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस के अनुसार, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक जैसा पैटर्न सामने आना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बेहद चिंताजनक है।

 

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि फार्म-7 का उपयोग केवल मृत्यु या दोहराव जैसे ठोस कारणों के लिए होना चाहिए। लेकिन इसके विपरीत, इसका इस्तेमाल लक्षित तरीके से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए किया जा रहा है। पार्टी ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और केरल सहित कई राज्यों में इस तरह की गतिविधियों का दावा किया है।

 

कांग्रेस का आरोप है कि पहले से छपे फार्म-7 भरकर चुनिंदा मतदाता समूहों के खिलाफ सामूहिक आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं और फिर इन्हें अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में जमा कराया जा रहा है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इस पर तुरंत रोक नहीं लगी तो बड़ी संख्या में नागरिकों का मताधिकार प्रभावित हो सकता है। कांग्रेस ने कहा कि यह प्रक्रिया विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और वरिष्ठ नागरिकों जैसे कमजोर वर्गों को नुकसान पहुंचा सकती है।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.