Advertisement
कटनी जिले में लाड़ली बहना योजना को लेकर फैली अफवाह ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। यह खबर फैली कि योजना के फार्म दोबारा भरे जा रहे हैं, जिसके बाद हर दिन सैकड़ों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचने लगीं। अधिकारी लगातार समझाइश दे रहे हैं कि योजना का पोर्टल बंद है और नए नाम नहीं जोड़े जा सकते, इसके बावजूद महिलाएं मानने को तैयार नहीं हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन को मजबूरी में महिलाओं से आवेदन जमा करने पड़े हैं।
अब तक कलेक्ट्रेट में पांच हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके हैं। पिछले एक सप्ताह से नगर निगम क्षेत्र और आसपास के गांवों से महिलाएं सुबह से ही फार्म लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रही हैं। भीड़ के कारण कई बार प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित हुआ। जनसुनवाई के दौरान भी महिलाएं फार्म जमा कराने पहुंच गईं, जिससे सभागार के बाहर ही आवेदन लेने की स्थिति बन गई।
इस अफवाह का फायदा फोटोकापी संचालक उठा रहे हैं, जो फार्म और दस्तावेजों की कॉपी के नाम पर महिलाओं से पैसे वसूल रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल न तो ऑनलाइन पोर्टल खुला है और न ही ऑफलाइन फार्म जमा कराने के कोई आदेश हैं। डीपीओ वनश्री कुर्वेती ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह में न आएं, शासन से आदेश आने पर जिला प्रशासन स्वयं इसकी जानकारी सार्वजनिक करेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |