Advertisement
भोपाल के एम्स परिसर में लिफ्ट के भीतर महिला अटेंडर से मंगलसूत्र झपटने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील मीणा को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने यह वारदात महंगी लाइफस्टाइल, गर्लफ्रेंड पर खर्च और उधारी चुकाने के दबाव में अंजाम दी।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात एम्स जैसे संवेदनशील परिसर में होने के बावजूद आरोपी की जल्द पहचान करने में कामयाब रही। बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पेशे से अपराधी नहीं बल्कि अपने शौक और महंगी जिंदगी के दबाव में इस रास्ते पर आ गया।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की मदद से आरोपी की पहचान की। 27 जनवरी की शिकायत के बाद थाना प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में टीम ने एम्स परिसर और आसपास के रास्तों का सीसीटीवी खंगाला। आरोपी की तस्वीरें सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में वायरल होने के बाद उसकी गिरफ्तारी आसान हो गई।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |