Advertisement
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर पंकज श्रीवास्तव के साथ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी हुई। ठगों ने पहले उन्हें एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और फिर दो अलग-अलग ऑनलाइन खाते खुलवाए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगों ने एक खाते में निवेश की रकम जमा करवाई और दूसरे खाते में मुनाफा बढ़ता हुआ दिखाया। इस झांसे में पंकज श्रीवास्तव ने अलग-अलग किश्तों में कुल 57 लाख रुपए भेज दिए। जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की, तो पाया कि दोनों खातों का बैलेंस शून्य हो गया और ठगों के मोबाइल नंबर बंद थे।
मिसरोद थाना प्रभारी रतनलाल सिंह परिहार ने बताया कि ठगी का एहसास होते ही शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई और एफआईआर स्थानांतरित कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आम जनता को साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |