Video

Advertisement


छत्तीसगढ़: 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, वीरता और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मानित
Chhattisgarh., Chhattisgarh: 25 policemen awarded President, Medal,r Gallantry,Distinguished Service

रायपुर में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस विभाग के 25 अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। इनमें महानिदेशक जेल हिमांशु गुप्ता, आईजी ध्रुव गुप्ता, एसएसपी सूरजपुर प्रशांत ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये सभी पदक 26 जनवरी 2026 को रायपुर के पुलिस मैदान में राज्यपाल रमेन डेका द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

 

महानिदेशक जेल हिमांशु गुप्ता को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा, जबकि आईजी ध्रुव गुप्ता, डीआईजी प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे और अन्य कई अधिकारियों-कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन अधिकारियों और कर्मियों ने पुलिस कार्य में उत्कृष्टता और समर्पण का परिचय दिया है।

 

सुकमा और दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले 14 अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें शहीद पुलिसकर्मी रामूराम नाग, कुंजाम जोगा और वंजाम भीमा समेत अन्य जवान शामिल हैं। सभी चयनित अधिकारी और कर्मियों को गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल द्वारा पदक प्रदान किए जाएंगे।

 

Priyanshi Chaturvedi 25 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.