Video

Advertisement


CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा: जबलपुर बनेगा मेट्रोपॉलिटन सिटी
Jabalpur., CM Mohan Yadav big announcement: Jabalpur become  metropolitan city

स्विट्जरलैंड के दावोस से लौटते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर को बड़ी सौगात देते हुए इसी वर्ष मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का ऐलान किया। होटल कल्चुरी में उद्योगपतियों और व्यापारियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल की तरह जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन दर्जा मिलना चाहिए, क्योंकि यह प्रदेश के प्रमुख महानगरों में शामिल है। इस फैसले से शहर के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि जबलपुर के विकास के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें शहर से 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगर और क्षेत्र शामिल होंगे। इससे औद्योगिक, व्यावसायिक और बुनियादी ढांचे का एकीकृत विकास होगा। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट, पर्यटन, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सेक्टरों में जल्द नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मध्यप्रदेश नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में खास तौर पर उभरा है। पवन और सोलर ऊर्जा के जरिए प्रदेश में 2.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जो देश में सबसे सस्ती है। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति और व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Priyanshi Chaturvedi 24 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.