Advertisement
मध्य प्रदेश के धार जिले में ऐतिहासिक भोजशाला में शुक्रवार को बसंत पंचमी उत्सव की तैयारियां पूरी कर दी गई। हिन्दू समाज ने यज्ञ हवन कुंड प्रज्वलित कर पूजा अर्चना शुरू की। महाराजा भोज वसतोत्सव समिति के संयोजक गोपाल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने विशेष पूजा अर्चना की। गर्भगृह में मां वागदेवी का तेल चित्र स्थापित किया गया और ‘मां वाग्देवी’, ‘राजा भोज’ और ‘जय श्री राम’ के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रशासन ने उच्च सतर्कता बरती है। ASI के निर्देशानुसार दोपहर 01 से 03 बजे के बीच मुस्लिम समाज परिसर में जुमे की नमाज अदा करेगा। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसमें दोनों समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को पूजा और नमाज के लिए अलग-अलग स्थान तय करने का निर्देश दिया गया। ताकि दोनों आयोजनों में कोई टकराव न हो, इसीलिए मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
इसके साथ ही हिंदू समाज दोपहर में लालबाग परिसर से मां वाग्देवी की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकालेगा। प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने शहर के सभी मुख्य मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर जवान तैनात कर सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |