Advertisement
ठाणे नगर निगम चुनाव के बाद मुंब्रा की राजनीति में सियासी उबाल आ गया है। एआईएमआईएम की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के ‘हरे रंग’ वाले बयान को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुंब्रा पुलिस थाने में सहर शेख के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनका बयान भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला है।
विरोधियों का कहना है कि सहर शेख ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग देना होगा," जिससे राजनीतिक और धार्मिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका है। भाजपा नेता सोमैया ने पत्र में लिखा कि यह बयान महाराष्ट्र की सांस्कृतिक भावनाओं के खिलाफ है और पुलिस से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
सहर शेख ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने बताया कि हरा रंग उनकी पार्टी एआईएमआईएम के झंडे का प्रतीक है और उनका इरादा धर्म से जुड़ी कोई बात करना नहीं था। उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर उनके बयान को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |