Advertisement
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। ट्रैफिक समिति की बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने ब्लू लाइन के एलिवेटेड निर्माण पर सवाल उठाते हुए इसका काम तुरंत रोकने का आदेश दिया। सांसद ने भारत माता चौराहे से लिली टॉकीज और जहांगीराबाद तक मेट्रो को अंडरग्राउंड करने की सिफारिश की और कहा कि अब तक हुए सभी काम को नए सिरे से योजना के तहत देखा जाना चाहिए।
आलोक शर्मा ने बैठक में स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र शहर का व्यस्त और संवेदनशील हिस्सा है, जहां एलिवेटेड मेट्रो निर्माण से यातायात, व्यापार और आम जनता की आवाजाही प्रभावित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की सुविधा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अंडरग्राउंड मेट्रो पर गंभीरता से विचार किया जाए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, एडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद की आपत्ति के साथ ही बैठक में शहर के ब्लैक स्पॉट, लेफ्ट टर्न सुधार और बिजली पोल व डीपी शिफ्टिंग जैसी अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। अगले ट्रैफिक समिति की बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, सड़क यातायात और रोड सेफ्टी विशेषज्ञों को शामिल कर निर्णायक प्रक्रिया को तेज करने और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |