Advertisement
आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) और अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को उनके चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। TVK को ‘सीटी’ जबकि MNM को ‘बैटरी टॉर्च’ चुनाव चिह्न दिया गया है। यह फैसला चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के तहत लिया गया है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये दोनों पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं, जिन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समान चुनाव चिह्न देने का अनुरोध स्वीकार किया गया है। आयोग के अनुसार, जिन विधानसभा क्षेत्रों में ये पार्टियां अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी, वहां ये चिह्न अन्य उम्मीदवारों को ‘मुक्त चिह्न’ के रूप में भी आवंटित किए जा सकते हैं। साथ ही, यदि कोई पार्टी न्यूनतम योग्यता पूरी नहीं करती, तो भविष्य में उसका चुनाव चिह्न वापस लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि विजय की TVK और कमल हासन की MNM दोनों ही पार्टियां इस विधानसभा चुनाव के जरिए राज्य की राजनीति में पहली बार किस्मत आजमा रही हैं। तमिलनाडु में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं और प्रमुख दल भी अपने वादों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में AIADMK महासचिव ई. पलानीस्वामी ने महिला कल्याण ‘कुलविलक्कु योजना’ समेत कई चुनावी वादों का ऐलान किया है, जिसके तहत राशन कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये की सहायता देने की बात कही गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |