Video

Advertisement


ड्राइवर की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज होगा
hatya

मिसरोद इलाके में तीन दिन पहले एक ड्राइवर पर उसकी कथित पत्नी के पति ने खोलता पानी फेंककर तवे से सीना और पीठ जला जला दिया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है। महिला को साथ रखने को लेकर ड्राइवर का आरोपित से विवाद था। पुलिस अफसरों का कहना है कि इसमें हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

मिसरोद पुलिस के अनुसार ग्राम छान में रहने वाला 35 वर्षीय सतीश सोनी प्राइवेट ड्राइवर था। वह कथित पत्नी के साथ कौशल नगर में किराए से रहता था। 26- 27 अगस्त की दरमियानी रात तीन बजे कथित पत्नी के पूर्व पति जितेंद्र मेहरा ने घर में घुसकर सतीश पर हमला किया। उस पर खौलता पानी फेंक दिया और गर्म तवे से उसकी पीठ और सीने को जला दिया था। इसकी जानकारी लगने के बाद मिसरोद थाने के एसआई ट्विंकल यादव जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से उसको हमीदिया रेफर किया गया था।

मृतक के भाई संतोष सोनी ने बताया कि सतीश 20 फीसदी झुलसा था लेकिन उसे हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर ने भर्ती करने से मना किया था। दोबारा लेकर गए तो उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्राम छान की एक महिला को लेकर सतीश और आरोपित जितेंद्र में विवाद था। मृतक के भाई के संतोष सोनी का कहना है कि महिला जितेंद्र मेहरा की पत्नी थी। उससे उसके दो बच्चे भी थे। वह काफी समय से बिना शादी के सतीश के साथ रह रही थी।

Kolar News 30 August 2018

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.