Advertisement
मध्यप्रदेश में फरवरी माह में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों में तनाव और डर बढ़ने लगा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षित काउंसलर उनकी घबराहट और मानसिक दबाव को कम करने में मदद करेंगे। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों को लेकर परीक्षा में होने वाली चिंता को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य परवीन हुसैन के अनुसार, हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए ट्यूशन और घर पर पढ़ाई का टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। पालक भी इन नंबरों के माध्यम से बच्चों की मोबाइल की लत, पढ़ाई की आदत और मानसिक स्थिति को सुधारने में मदद मांग रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल और कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दे रही है। पालकों को भी सलाह दी जा रही है कि वे परीक्षा के दौरान बच्चों पर अधिक दबाव न डालें, उनकी बातें ध्यान से सुनें और उनका मनोबल बढ़ाएं। जारी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: माशिमं – 1800-233-0175, सीबीएसई – 1800-11-8 004, किशोर बोर्ड – 9999666555।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |