Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह राज्यसभा का दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि पार्टी अब राज्य के युवा नेतृत्व में निवेश करना चाहती है। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में कई अटकलें बढ़ा दी हैं, खासकर ऐसे समय में जब उनके हालिया बयानों और सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर कांग्रेस में असहज स्थिति बनी हुई थी।
हाल ही में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में RSS के कामकाज की तारीफ की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर में दिखाया गया था कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि मोदी उनके सामने फर्श पर बैठे हैं। दिग्विजय ने इसे संघटन की शक्ति बताते हुए पोस्ट किया। इन बयानों और पोस्टों के बाद पार्टी में उन्हें लेकर असहज स्थिति बन गई थी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के SC/ST विंग के प्रमुख प्रदीप अहिरवार ने राज्यसभा में दलितों के प्रतिनिधित्व की मांग की। उन्होंने दिग्विजय सिंह से अपील की कि इस बार राज्यसभा सीट SC श्रेणी से भरी जाए। दिग्विजय ने स्पष्ट किया कि यह उनके हाथ में नहीं है और उन्होंने अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी युवा नेतृत्व को बढ़ावा देकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |