Advertisement
केंद्रीय संचार मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं—स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48—की घोषणा की। इन सेवाओं के तहत अब दस्तावेज़ और पार्सल क्रमशः 24 और 48 घंटे के भीतर डिलीवर किए जाएंगे, जबकि पहले यही सेवा 3 से 5 दिन में पूरी होती थी। सिंधिया ने कहा कि ये दोनों सर्विस समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक तय करेंगी और डाक सेवाओं को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप बनाएंगी।
इस मौके पर सिंधिया ने 2 लाख रुपये की लागत से रिनोवेट किए गए पिछोर सब-ऑफिस का उद्घाटन किया और 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास व भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि अब बैंकिंग से लेकर ई-सेवाएं सीधे पिछोर के जन-जन तक पहुंचेंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए शहरी और क्षेत्रीय विकास के बीच सेतु बनेगा और पिछोर को व्यापार, संचार व डिजिटल सेवाओं की नई धुरी के रूप में स्थापित करेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |