Advertisement
दिल्ली विधानसभा में भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा पर फर्जी वीडियो बनाकर सिख गुरु श्री तेग़ बहादुर जी का अपमान करने का आरोप लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों और विधायकों ने इस घटना का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। AAP का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली की जनता से जुड़े असली मुद्दों जैसे गंदा पानी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, यमुना की बदहाली और प्रदूषण से हो रही मौतों से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर यह फर्जी वीडियो फैलाया।
जब AAP के विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह ने फर्जी वीडियो को तुरंत हटाने और माफी की मांग की, तो उन्हें मार्शल आउट कर सदन से बाहर निकाल दिया गया। AAP का कहना है कि भाजपा जानबूझकर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है ताकि जनता के वास्तविक मुद्दों पर चर्चा न हो। AAP की मांग है कि मंत्री कपिल मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी धर्म और आस्था का अपमान न हो सके। विधानसभा के बाहर भी AAP के विधायकों ने गांधी मूर्ति पर शांतिपूर्ण धरना देकर अपने विरोध का संदेश दिया और यह साफ किया कि पार्टी जनता के हक़ की लड़ाई लड़ते हुए न झुकेगी और न बिकेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |