Advertisement
मध्य प्रदेश के नीमच जिले की तारापुर ग्राम पंचायत में हुए जिला और ग्राम पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नेमीचंद धाकड़ ने भाजपा समर्थित पवन सेन को 91 मतों से हराकर सरपंच पद पर जीत दर्ज की। पवन सेन के परिवार का जिले में मजबूत राजनीतिक रसूख होने के बावजूद जनता ने बदलाव पर अपनी मुहर लगाई। यह चुनाव खास इसलिए भी था क्योंकि कुछ महीने पहले 15 पंचों ने तत्कालीन सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और 'खाली कुर्सी-भरी कुर्सी' प्रक्रिया के तहत उन्हें पद से हटाया गया था।
जीत के बाद नेमीचंद धाकड़ ने कहा कि वे स्वयं भाजपा के कार्यकर्ता हैं और विकास कार्यों के साथ ही पंचायत में भाईचारा और शांति बहाल करेंगे। उन्होंने पेयजल संकट और साफ-सफाई जैसी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए तुरंत काम शुरू करने का भरोसा दिया। नवनिर्वाचित सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि पंचायत की अस्थिरता अब खत्म होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |