Advertisement
सिंगरौली जिले के देवसर मुख्यालय स्थित सहुआर ग्राम की बेटी और उज्जैन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान को सम्मान न मिलने पर कांग्रेस प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं उनका कहना है ,कि अगर यही उपलब्धि क्रिकेट में होती तो बड़ा सम्मान मिलता ,लेकिन पहलवानी में स्वर्ण लाने के बाद भी उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है.
स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान कात्यानी द्विवेदी का सम्मान न होने पर सवाल उठने लगे हैं, कांग्रेस नेता अशोक सिंह पैगाम ने जिला प्रशासन से पूछा है कि आखिर जिले की प्रतिभा के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यही उपलब्धि क्रिकेट में होती तो खिलाड़ी को करोड़ों रुपये...और बड़ा सम्मान मिलता लेकिन पहलवानी में स्वर्ण पदक लाने के बावजूद कात्यायनी को सराहना तक नहीं मिली, वहीं स्थानीय लोग भी जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि जिले का नाम रोशन करने वाली इस होनहार खिलाड़ी को उचित सम्मान दिया जाए.
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |