Video

Advertisement


घर में घुसकर दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
balaghat,  couple was murdered, sharp weapon

बालाघाट । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में गुरुवार सुबह एक घर में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दंपति की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटन वार्ड क्रमांक 2 अर्जुन नाला की है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कुछ भी पुष्टि नहीं हुई। सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इधर इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर रमेश हाके 65 वर्ष और उनकी पत्नी पुष्पकला उम्र 58 वर्ष का शव वार्ड नंबर 2 में स्थित उनके घर में मिला। रमेश हाके का शव बेडरूम में और उनकी पत्नी पुष्पकला का शव किचन में खून से लथपथ मिला। दोनों के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं। आसपास सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या से पहले दंपती ने हमलावरों से संघर्ष किया होगा।

 

पुलिस के अनुसार, हत्या बीती रात हुई लगती है। रमेश हाके सिंचाई विभाग की राजीव सागर परियोजना में वाहन चालक के पद से सेवानिवृत हो चुके थे। वे रोजाना सुबह मार्निंग वॉक पर निकलते थे। गुरुवार सुबह दूधवाला रमेश हाके के घर पहुंचा। घंटी बजाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। दूधवाले ने पास ही रहने वाले रमेश हाके के भांजे घनश्याम लांजे को इसकी जानकारी दी। घनश्याम ने घर में जाकर देखा तो मेन गेट खुला हुआ था और मामा-मामी के शव अंदर पड़े थे। पुलिस को घर के अंदर के सामान की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। डॉग स्कॉड की टीम को बुलाया है।

पुलिस ने बताया कि रमेश और पुष्पकला के दो बेटे सुनील और योगेश नागपुर में रहते हैं। दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वे दिवाली पर माता-पिता के पास आए थे। 26 अक्टूबर को वापस नागपुर चले गए थे। एसडीओपी और पुलिस टीम के साथ एफएसएल टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। एएसपी निहित उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दंपती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। विस्तृत जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी।


दो महीने में दूसरी घटना

कटंगी में दो महीने में दंपति की हत्या की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले बीती 14 सितंबर को मोहगांव नांदी निवासी हार्डवेयर कारोबारी हेमेन्द्र बिसेन और उनकी पत्नी योगिता बिसेन की भी इसी तरह हत्या की गई थी। इन दोनों मामलों में एक समानता ये है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पति-पत्नी घर पर अकेले थे। उस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल है।

 
Kolar News 6 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.