Advertisement
शाहपुरा की एक पॉश कॉलोनी के एक फ्लैट पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मौके से महाराष्ट्र और दिल्ली की कॉलगर्ल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक युवती सहित दो लोगों की तलाश की जा रही है।
महिला थाना प्रभारी शिखा बैस के मुताबिक डीके रोज सोसायटी के एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी। इस आधा पर बुधवार रात पुलिस ने उस फ्लैट पर दबिश दी। दरवाजा खटखटाने पर एक लड़की ने दरवाजा खोला। पुलिस को देखते ही वह अंदर की तरफ भागी। पुलिस अंदर पहुंची तो एक युवक बबलू कुशवाहा को एक 28 वर्षीय युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। बबलू कुशवाहा मूलतः बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में वह 1100 क्वार्टर क्षेत्र में रहता है। पूछताछ में पता चला कि फ्लैट का दरवाजा खोलने वाली 19 वर्षीय युवती धंधे के मकसद से दिल्ली से बुलाई गई थी। आपत्तिजनक हालत में मिली 28 वर्षीय युवती बावड़िया कला में रहती है। आरोपितों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर पहले उनके फ्लैट में रह रही एक महाराष्ट्र की युवती,एक युवक राहुल के साथ कहीं गई है। पुलिस ने फ्लैट की तलाशी के दौरान दो महंगे मोबाइल फोन,10 हजार रुपए नकद और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि बावडिया में रहने वाली युवती ने यह फ्लैट एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका से 10 हजार रुपए प्रति माह के किराए पर लिया था। पुलिस को यह भी पता चला है कि मकान मालिक को पता था,कि उसके घर में अनैतिक कार्य होता है।
शाहपुरा थाने के एसआई आरके मिश्रा के मुताबिक राहुल और उसके साथी वॉट्सएप पर लड़कियों की फोटो दिखाकर ग्राहकों को बुलाते थे। इसके ऐवज में लोगों से दो से तीन हजार रुपए तक वसूले जाते थे।
पुलिस के पहुंचने के पहले फ्लैट से फरार हुई युवती सेक्स रैकेट की सरगना है, जबकि फरार राहुल सिंह दलाल है। आपत्तिजनक हालत में मिलने वाली 28 वर्षीय युवती राजधानी में रहकर कालगर्ल का समन्वय कर रही थी। फरार कालगर्ल ने दिल्ली की युवती से संपर्क कर भोपाल बुलाया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |