Video

Advertisement


तीन माह बाद पर्यटकों के लिए फिर खुला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
umaria,Bandhavgarh Tiger Reserve, three months
उमरिया । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 3 माह बाद बुधवार को नये कलेवर के साथ पर्यटकों के लिये फिर खोल दिया गया है।
 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने गेट पर हरी झंडी दिखा कर पर्यटकों को मिठाई खिला कर स्वागत किया। खास बात यह रही कि आज पहले दिन 370 पर्यटक 76 जिप्सियों से बाघ दर्शन करने पार्क में पहुंचे जिसमें 367 देशी पर्यटक और 3 विदेशी पर्यटक शामिल हैं, 337 पर्यटक 68 जिप्सियों से कोर जोन में और 33 पर्यटक 8 जिप्सियों से बफर जोन में गये सभी जिप्सियों में एक-एक गाइड भी साथ में था । इस तरह 76 गाइड़ों ने बुधवार को पहले दिन पर्यटकों को जंगल की सैर करावाई।
 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि आज टाइगर रिजर्व के सभी 6 गेट पर्यटकों के लिये खोल दिये गये हैं जिसमें ताला, मगधी और खितौली 3 गेट कोर जोन के हैं बाकी 3 गेट पचपेढ़ी, परासी और ज्वालामुखी बफर जोन के शामिल हैं, सभी गेट में पूजा अर्चना कर गेट खोला गया है साथ ही सबसे पहले आने वाली 6 जिप्सियों के 36 पर्यटकों को कैप देकर सम्मान किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हमने सभी से अपील की कि जिप्सी चालक, गाइड और पर्यटक पार्क नियमों का पालन करते हुये बाघ दर्शन का भरपूर लाभ लें। 5 अक्टूबर तक आन लाइन सफारी पूरी फूल है, पर्यटकों में भी भरपूर उत्साह है।
 
Kolar News 1 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.