Advertisement
शादी समारोह में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाने के दौरान महज दो मिनट में 8 साल का बच्चा उपहारों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। बैग में उपहार में मिले करीब डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। घटना शनिवार रात को मिसरोद इलाके के एक शादी गार्डन में हुई। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
मिसरोद पुलिस के मुताबिक अरेरा कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह चौहान (50) होटल कारोबारी हैं। शनिवार को उनके बड़े भाई प्रदीप सिंह चौहान की बेटी की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन होशंगाबाद रोड स्थित शैलेस्पीयर पार्क में किया गया था। शाम ढलते ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दू्ल्हा-दुल्हन को मिलने वाले उपहारों के लिफाफे स्टेज पर रखे एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में रखे जा रहे थे।
संजय सिंह ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे दूल्हा-दुल्हन के साथ परिजनों और उनके मित्रों के ग्रुप के फोटो खींचने का दौर चलने लगा। इस वजह से बैग को दूल्हा-दुल्हन की कुर्सियों के पीछे रख दिया गया। करीब 2 मिनट बाद जब स्टेज पर मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो बैग वहां से गायब हो चुका था। शादी गार्डन प्रबंधन ने तुरंत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। उसमें एक 8-10 साल का बच्चा बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। उसके पीछे 20-22 वर्ष के दो युवक भी जाते दिख रहे हैं।
संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने उस बच्चे और दोनों युवकों को कार्यक्रम के दौरान शादी गार्डन के मैदान में रखी कुर्सियों पर बैठे भी देखा था। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |