Advertisement
छात्र के समर्थन में पहुंचे पार्षद ....
चैकिंग के नाम पर इंजीनियरिंग छात्र से पुलिसकर्मी द्वारा बदतमीजी करने पर गुरुवार देर रात हंगामा खड़ा हो गया। छात्र के समर्थन में पार्षद समेत कई भाजपा नेता पहुंच गए। पहले सिपाही ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया, लेकिन बाद में कोई मामला दर्ज नहीं कराया।
जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा थाने के सिपाही मनोहर गुरुवार रात लालघाटी पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। उनके साथ एक एएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी थे। रात करीब पौने 11 बजे बरेला गांव निवासी छात्र भरत यादव बाइक से जा रहा था। इस दौरान सिपाही मनोहर ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसे रोक लिया। छात्र ने फोन लगाकर पार्षद मनोज राठौर से बात करानी चाही। इससे सिपाही भड़क गया। फोन पर यह सुन मनोज राठौर, प्रमोद नेमा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां दूर खड़े मनोज ने सिपाही मनोहर से बात करना चाही, लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान छात्र को नहीं छोड़ा। इस पर विवाद शुरू हो गया। पार्षद मनोज ने भरत से चालान बनाने के लिए कहा, लेकिन इसी दौरान गाली गलौच शुरू हो गई। इससे सिपाही व अन्य पुसिसकर्मी भरत को थाने लेकर आ गए। यहां मनोहर ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराना चा रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग भी सिपाही की बदतमीजी पर मामला दर्ज कराने पर अड़ गए। बाद में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। प्रमोद नेमा का कहना है कि पुराने शहर में चैकिंग समान रूप से नहीं होती है। यहां एक विशेष वर्ग को छोड़ दिया जाता है। उनका कहना है कि चैकिंग होना है, तो सभी की एक समान की जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |