Advertisement
भिंंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही एक मामले में शनिवार सुबह बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर दो युवकों ने पंपकर्मी को गोली मार दी। बदमाशों द्वारा एक अवैध कट्टे और लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घायल कर्मचारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपित हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर ली है और तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 बरोही के पास पेट्रोल पंप की है। शनिवार सुबह बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। विवाद बढ़ने के बाद दोनों आरोपी युवक अपने घर पहुंचे और वहां से एक लाइसेंसी बंदूक और अवैध हथियार लेकर लौटे। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां चलने से भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी को गोली लग गई। आनन फानन में पंप पर मौजूद लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की।
डीएसपी दीपक तोमर ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। पंप पर हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज अव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हाइवे निर्माण 719 भिंड ग्वालियर पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ है। इसी को लेकर पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल देने से मना किया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |