Video

Advertisement


इंदौर लव जिहाद फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी ने किया सरेंडर
indore, Fugitive councilor Anwar Qadri ,surrenders

इंदौर । इंदौर लव जिहाद फंडिंग केस में फरार पार्षद अनवर कादरी ने सरेंडर कर दिया है। शुक्रवार काे वह वह जिला कोर्ट पहुंचा। अनवर कादरी के कोर्ट पहुंचने की जानकारी मिलते ही कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ के लिए आठ दिन की डिमांड मांगी गई है। उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी कुर्की की तैयारी में थी। बाणगंगा थाने में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को दो प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। यह जानकारी राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी ने दी।

दरअसल, बाण गंगा थाने में वार्ड 58 से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद में फंडिंग के आरोप में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए थे, तभी से वह फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो बार इनाम की घोषणा की लेकिन उसके बावजूद भी वह पकड़ा नहीं जा सका । मामले में दिल्ली से उसकी बेटी भी गिरफ्तार किया था। अनवर पर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कराने के गंभीर आरोप हैं। उस पर लव जिहाद के आरोपियों को फंडिंग करने का भी संदेह है। लंबे समय से फरार रहने के बाद उसने शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया। वह दाढ़ी-मूंछ कटवाकर यहां पहुंचा। कादरी पुलिस की मौजूदगी में कोर्ट आया, तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने उसकी ओर मारपीट के इरादे से बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे चारों ओर से घेरकर कोर्ट कक्ष तक उसे सुरक्षित पहुंचाया।

 

हिंदू युवतियों से शादी करने देता था पैसे
अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग करने के आरोप हैं। लंबे समय से बाणगंगा थाना और सदर बाजार थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बाणगंगा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अनवर पुत्र मोहम्मद असलम कादरी का नाम दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने लिया था। हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इन दोनों आरोपियों ने बताया था कि अनवर ने ही उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि हिंदू युवतियों से शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो।

 

पुलिस को मिले वीडियो साक्ष्यों और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। अनवर को पार्षद पद से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। महापौर परिषद की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी थी। नगर निगम कमिश्नर दीपक सिंह ने अनवर को शोकॉज नोटिस जारी कर 25 अगस्त तक अपना पक्ष रखने को कहा था। हालांकि, नोटिस की समय सीमा पूरी होने से पहले ही अनवर शुक्रवार को कोर्ट में पेश हो गया।

 
 
Kolar News 29 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.