रायसेन । रायसेन में नेशनल हाइवे-45 पर मंगलवार सुबह बरेली के इंडियन रिसोर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रेाने बाइक सवार दाे युवकों काे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा दाेस्त गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल युवक काे ईलाज के लिए बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह नर्मदापुरम से दाे दाेस्त नयन खंडेलवाल और आयुष दीक्षित छिंद धाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दाैरानबरेली के इंडियन रिसोर्ट के पास बाइक के समने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में बाइक ट्राले के नीचे आ गई। हादसे में ट्राले के नीचे आने से बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। बाइक के साथ नयन खंडेलवाल की पहिये की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नयन के साथ बाइक पर सवार आयुष दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से मृतक को ट्राले के नीचे से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल आयुष को इलाज के लिए बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।