Video

Advertisement


रीवा में दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प में 5 घायल
rewa, 5 injured, violent clash

रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा शहर में शनिवार देर रात रानी तालाब के पास स्थित बसोर बस्ती में एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हाे गया। शराब पीने के बाद कुचवधिया (कंजर) और बंसल समाज के बीच हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर और शराब की बोतलों से हमला किया। कुछ उपद्रवियों ने तलवारें भी लहराईं। घटना में 4 से 5 लोग घायल हो गए। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। तनाव की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, समान और सिविल लाइन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। 

 

थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि विवाद की शुरूआत बाइक टच होने को लेकर हुई। पुलिस के अनुसार, करण बंसल बाइक से जा रहे थे। रानी तालाब के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टच हो गई। इस पर नशे में धुत सोहेल, किशन और अमर ने उन पर हमला कर दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग सड़क पर आ गए और एक-दूसरे पर पत्थर और शराब की बोतलें फेंकने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पूरी बस्ती को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पुलिस के अनुसार विवाद में 4-5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, सामान और सिविल लाइन थानों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। 

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष थाने में शिकायत के लिए आया था, उसी दौरान बस्ती में पत्थरबाजी शुरू हो गई। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। अब माहौल शांत है, लेकिन पुलिस बल की तैनात, टीम हालत पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए चार थाना प्रभारी, सीएसपी और महिला पुलिस सहित 70 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। मामला करण बंसल की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें सोहेल, किशन और अमर को आरोपित बनाया गया है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। 

Kolar News 10 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.