Advertisement
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में मस्जिद के सामने तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
थाना प्रभारी कर्मवीरसिंह के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित करनवास में मस्जिद के समीप तेज रफ्तार ब्रेजा कार क्रमांक यूपी 32 एलएफ 1734 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में रामबाबू (32) पुत्र राजा यादव निवासी गुधनी जिला बांदा उत्तप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सुमित (32)पुत्र अनूप रावत निवासी इंदिरानगर जिला बांदा और राहुलसिंह (32) पुत्र रविकरण सिंह चैहान निवासी खुर्द थाना पैलानी जिला बांदा घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि कार सवार युवक बांदा उत्तरप्रदेश से महाकालेश्वर उज्जैन दर्शन करने जा रहे थे तभी करनवास के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |