Advertisement
शाहपुरा स्थित दानापानी रेस्टोरेंट के पास गुरुवार को दिनदहाड़े हुई बबली उर्फ चांदनी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग लग गए हैं। इस मामले में पुलिस उसके दूसरे पति गुड्डू चौहान की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
एएसपी विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि मीरा नगर निवासी बबली लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। उसने ऑटो चालक गुड्डू चौहान से दूसरी शादी की थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। जिसके चलते गुरुवार को सुबह चांदनी की हत्या कर दी गई। पुलिस को सीसीटीरुी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के माध्यम से पता चला कि हत्या को अंजाम गुड्डू चौहान ने दिया है। आरोपित की तलाश में चार टीमें बैतूल,छिंदवाड़ा सहित उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |