Advertisement
पिछले दो साल से हाउसिंग बोर्ड बैरागढ़ चीचली स्थित गौरव कालोनी की एप्रोच रोड बनाने में बाधक बन रहे जिन दो शेडों को तोड़ने की लगातार कोशिशें कर रहा था, तहसीलदार विनोद सोनकिया ने कार्रवाई करते हुए इसे हटा दिया। जैसे ही अतिक्रमण टूटा, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहते नजर आए कि पिछले दो साल से जिस कालोनी का लोकार्पण कार्यक्रम अटका पड़ा हुआ था, वह अब जल्द ही कराया जा सकेगा।
बता दें कि इस कार्रवाई को करने से पहले हाउसिंग बोर्ड को दो नए शेड दोनों महिलाओं की जमीनों को बनाकर देने पड़े, तब कहीं जाकर दोनों महिलाओं ने सरकार की जमीन पर बनाई जा रही एप्रोच रोड से कब्जा छोड़ा। तहसीलदार ने बताया कि गुरूवार को अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान शेड में रखे सामान को नए शेड में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद पुराने शेड को तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई शाम 7 बजे तक चली। ज्ञात हो कि हाउसिंग बोर्ड बैरागढ़ चीचली में 4 एकड़ जमीन में गौरव नगर नाम की कालोनी बना रहा है। इस जमीन की एप्रोच रोड पर पास ही स्थित 100 एकड़ कृषि भूमि वाली दो महिलाओं ने कब्जा कर अपने मकान बना लिए थे। इससे यह रोड नहीं बन पा रही थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कई बार स्थगित करनी पड़ी थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |